क्वांगचो : भारत की मशहूर और दिग्गज टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने गुरुवार को 2.5 लाख डॉलर इनामी राशि वाले क्वांगचो ओपन के सेमीफाइनल में पहुँचने में सफल हो गई है। दोनों की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी की एना-लेना फ्रीडसैम और रोमानिया की मौनिका निकोलेस्कू को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से करारी हार प्रदान की।
सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने यह मुकाबला बहुत ही आसानी से 1 घंटा 5 मिनट में पूरा करने में सफल हो गई है। यह शानदार जोड़ी अब सेमीफाइनल में इजरायल की जूलिया ग्लुश्को और स्वीडन की रेबेका पीटरसन की जोड़ी से शुक्रवार को आमना-सामना करेगी।
विंबलडन चैम्पियन सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस के लिए क्वार्टर फाइनल मैच अधिक कठिनाई भरा नहीं रहा। दोनों जोड़ियों ने पहले सेट में अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस तीन बार ब्रेक की, जबकि दूसरे सेट में भी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने जल्द ही शानदार लय हासिल करते हुए मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।