पूर्व मंत्री संदीप कुमार जेल से बाहर, भाजपा प्रत्याशी के लिए कर रहे प्रचार!
पूर्व मंत्री संदीप कुमार जेल से बाहर, भाजपा प्रत्याशी के लिए कर रहे प्रचार!
Share:

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और दिल्ली राज्य में पूर्व मंत्री संदीप कुमार पर बलात्कार का आरोप लगा था। मगर अब वे जेल की सलाखों से बाहर निकल आए हैं हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वे भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने में लगे हैं। एमसीडी इलेक्शन के लिए नरेला में वोट मांग रहे हैं भाजपा प्रत्याशी के परिजन से उनकी दोस्ती है। कथित तौर पर संदीप कुमार द्वारा प्रचार प्रसार किए जाने से माना जा रहा है कि पार्टी का चुनावी अभियान प्रभावित हो सकता है।

माना जा रहा है कि प्रत्याशी से दोस्ती के कारण संदीप कुमार वोट मांग रहे हैं गौरतलब है कि पूर्व मंत्री संदीप कुमार पर आरोप था कि महिला को राशन कार्ड का लालच देकर उन्होंने महिला का शोषण किया था। दिल्ली के नरेला में भाजपा प्रत्याशी सविता खत्री के चुनाव प्रचार में वे मतदाताओं को संबोधित करते नज़र आए।

हालांकि सविता खत्री इनके साथ नज़र नहीं आईं। बताया जा रहा है कि दोनों पुराने मित्र हैं। हालांकि भाजपा में शामिल होने को लेकर संदीप कुमार बात टाल गए उनका कहना था कि उनके विधायक पद का कार्यकाल 3 वर्ष का शेष है ऐसे में वे दूसरे दल में नहीं जाऐंगे।

संबित पात्रा को हराने वाले हर्ष शर्मा ने ज्वाॅईन की भाजपा

भाजपा का बड़ा कदम, 21 नेता को पार्टी से किया निष्कासित

चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र कह, मुश्किल में घिरे केजरीवाल

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -