Samsung Galaxy Tab S6 हुआ लॉन्च, जानिए क्या है विशेष
Samsung Galaxy Tab S6 हुआ लॉन्च, जानिए क्या है विशेष
Share:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना हाई-एंड फ्लैगशिप टैबलैट Galaxy Tab S6 लॉन्च कर दिया है. यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा और S Pen stylus के साथ पेश किया गया है.इसकी कीमत 649 डॉलर यानी करीब 44,780 रुपये से शुरू होती है. इसे भारतीय मार्केट में कब और कितनी कीमत में लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. Samsung के प्रेसिडेंट, आईटी और मोबाइल कम्यूनिकेशन के CEO डीजे कोह ने कहा कि यह टैब यूजर्स की क्रिएटिविटी को अनलॉक करने में मदद करेगा. यह टॉप-क्वालिटी प्रोडक्टविटी उलब्ध कराने में पूरी तरह से सक्षम है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

ग्राहकों के लिए सुनहार मौका 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 547GB डाटा, जानिए ऑफर

अगर बात करें Samsung Galaxy Tab S6 की कीमत के बारें में तो यह दो मॉडल में लॉन्च किया गया है. पहला मॉडल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी कीमत 649 डॉलर यानी करीब 44,780 रुपये है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 729 डॉलर यानी करीब 50,290 रुपये है. इसे 6 सितंबर से अमेरिका में उपलब्ध करा दिय जाएगा. उपरोक्त कीमत केवल वाई-फाई मॉडल्स की है. इसके LTE मॉडल को भी जल्द ही पेश किए जाने की उम्मीद है.

अगर आपके पास है यह पावरबैक तो, 20 मिनट में डिवाइस होगा फुल चार्ज


कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S6 में 10.5 इंच का WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2560x1600 है. यह 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है. इसमें गेम बूस्टर भी उपलब्ध कराया गया है जो गेमिंग परफॉर्मेंसे को बेहतर बनाता है। यह FPS को ऑप्टिमाइज, स्क्रीन लैग कम करना और गेम लोडिंग टाइम को कम करने जैसे काम करता है फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है. इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। इस पर 4K वीडियोज को रिकॉर्ड की जा सकती हैं.कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए है. इसमें डिजिटल ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट भी शामिल है. इस फोन की मुख्य हाईलाइट S Pen स्टाइलस है. यह वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आता है. साथ ही 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ भी उपलब्ध कराती है.  

Samsung Galaxy A80 : इस वेबसाइट पर ख़ास ऑफर में 17,990 रु की कीमत में है उपलब्ध

भारत में Sony A9G, A8G Bravia OLED 4K हुआ पेश, ये है अन्य फीचर

इस वेबसाइट पर सैमसंग स्मार्टफोन्स को शानदार आफर्स और बेस्ट डील में खरीदने का मौका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -