Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध
Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध
Share:

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना दमदार Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को लांच  लिया था. Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लांच किया गया था जिसके बाद इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 67,900 रुपये बताई गयी है. इस स्मार्टफोन को 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.  Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन की भारत में बिक्री शुरू हो गयी है, जिसे सैमसंग के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के अलावा अमेज़न इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध करवाया गया है. जिसे यूज़र्स मैपल गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे.

Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन - Galaxy Note 8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 6.3 इंच का क्वाड एचडी+ (2960×1440 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले 521 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी के साथ दी गयी है. इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एंड्रॉ़यड 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो सिम) सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इसमें सैमसंग एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर भी दिया गया है.

Samsung Galaxy Note 8 में सबसे अहम डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमे इसके पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ दिए गए है. फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड,वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0,यूएसबी टाइप-सी, एनफएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और एमएसटी जैसे फ़ीचर हैं दिए जाने के साथ एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोर, हार्ट रेट सेंसर, आइरिस सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर तथा तीन बायोमीट्रिक अनलॉकिंग फ़ीचर- फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेशियल रिकग्निशन और आइरिस स्कैनर भी दिए गए हैं.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

LG G6 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

OnePlus 5 का नया एडिशन अगले हफ्ते होने वाला है लांच

Mi MIX 2 स्मार्टफोन हुआ 58 सेकेंड में सोल्ड आउट

Asus के इस स्मार्टफोन में दिया गया है शानदार कैमरा, जाने क्या है इसकी कीमत

जाने Spice V801 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के बारे में, इतनी है इसकी कीमत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -