विश्व की मशहूर कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी दस्तक देते हुए अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इस कड़ी में सैमसंग ने आज अपना नया गैलेक्सी जे7 प्राइम लांच किया है. इसके साथ ही सैमसंग ने गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में सैमसंग जे7 प्राइम की कीमत 18,790 रुपये व गैलेक्सी जे5 प्राइम की कीमत 14,790 रुपये है. इन स्मार्टफोन को इस महीने के अंत तक उपलब्ध करवाया जा सकता है.
सैमसंग के इस गैलेक्सी जे7 प्राइम में 5.5 इंच की एच.डी. डिस्प्ले 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 4 के साथ दी गयी है. वही इसमें आॅक्टा-कोर प्रोसैसर के साथ एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है. इसमें 3GB रेम के साथ 32 GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. जिसे 256 जी.बी. तक बढ़ाया जा सकता है.
एफ1.9 अपर्चर एल.ई.डी. फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही कनैक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ, जी.पी.आर.एस./एज, 3जी, 4जी, वाई-फाई, यू.एस.बी.-ओ.टी.जी. और माइक्रो-यू.एस.बी. पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है.