कोई तो प्यार में दिल तोडना सीखा देता। दोस्ती में कोई तो साथ देना सीखा देता। जिंदगी जीना तो कोई फूलो से सीखो, जो खुद काटो में रहकर भी, दो परिवार को जोड़ देता है। जब हम चले जाते है तो, वो समंदर भी आपसे पूछता है। कहा गया वो व्यक्ति जो अकेले भी सिर्फ तुम्हारे नाम का जिक्र करता है।