'हम आपके हैं कौन' फिल्म से फेमस हुई जोड़ी सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने कई फिल्मों मे साथ काम किया है। यहा पर इन दोनों की फिल्मों की बाते नहीं कर रहे है यहा इन दोनों की कुछ ऐसी फोटो आपको दिखाने वाले है जो आपने पहले नहीं देखी होगी। सलमान और माधुरी ने एक फिल्मफेयर के लिये फोटोशूट करवाया था यह तस्वीरे तब की ही है। इन फोटो मे सलमान और माधुरी दोनों बहुत हॉट लग रहे है। दोनों फोटो मे बहुत सुंदर लग रहे है आपने इनके ये फोटो पहले कभी नहीं देखे होंगे। इन फोटो मे दोनों यंग दिखाई दे रहे है। सलमान और माधुरी की कई फिल्मे हिट हुई है जैसे 'साजन', 'हम आपके है कौन' और 'हम तुम्हारे है सनम'।
‘हम आपके है कौन’ फिल्म मे प्रेम और निशा को लोगो ने काफी पसंद किया था। आज भी लोग इन्हे याद करते है। काजोल के बाद माधुरी ने ही सलमान और शाहरुख दोनो के साथ एक ही फिल्म मे काम किया है।