गोद लिए गाँव पहुंचे सचिन तेंदुलकर

विजयवाड़ा - क्रिकेट लीजेंड और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए पुट्टामराजू केंद्रिका गांव के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने यहां एक सामुदायिक विकास भवन का शुभारंभ किया. इस मौके पर सचिन ने देश को 'स्वच्छ' और 'स्वस्थ' बनाने के लिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

बता दें कि दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन पुट्टामराजू केंद्रिका गांव को गोद लिया था. साथ ही विभिन्न विकास कार्यो की आधारशिला रखी थी. सचिन ने इसी दिन 2013 में क्रिकेट से संन्यास लिया था.यह गाँव आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में स्थित है.

उल्लेखनीय है कि इसी अवसर पर सचिन तेंडुलकर ने पुट्टामराजू केंद्रिका से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक और गांव गोल्लापल्ली को भी गोद ले लिया. अब इस नए गाँव में भी विकास कार्य करवाकर इसे आदर्श ग्राम बनाया जाएगा. सचिन जैसी सोच सब रख लें तो देश के सब गांव आदर्श बन जाए.

सचिन ने भारत में DRS लागू करने को सकारात्मक कदम

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -