सचिन बने रिओ ओलंपिक के ब्रांड एंबेसडर
सचिन बने रिओ ओलंपिक के ब्रांड एंबेसडर
Share:

नई दिल्ली : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आगामी रियो आेलंपिक खेलों के लिए देश का सद्भावना दूत बनने का भारतीय आेलंपिक संघ (IOA) का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. तेंदुलकर बालीवुड अभिनेता सलमान खान और दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद सद्भावना दूत बनने वाले तीसरे व्यक्ति हैं.

IOA ने आज इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सचिन ने उनकी पेशकश स्वीकार कर ली है. आप को बता दें कि राष्ट्रीय आेलंपिक संस्था ने 29 अप्रैल को तेंदुलकर को उससे जुडऩे के लिए आमंत्रित किया था.

IOA महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने आेलंपिक में भारतीय दल का सद्भावना दूत बनने का हमारा आग्रह स्वीकार कर लिया है. हमें आग्रह स्वीकार करने का उनका आधिकारिक संवाद मिला है. उन्होंने कहा कि हम सद्भावना दूत के रूप में तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के जुडऩे से काफी खुश हैं.

गौरतलब है कि सलमान को सद्भावना दूत बनाए जाने के फैसले की पहलवान योगेश्वर दत्त और पूर्व दिग्गज धावक मिल्खा सिंह सहित अन्य के आलोचना करने के बाद IOA ने बिंद्रा, तेंदुलकर और जाने माने संगीतज्ञ एआर रहमान से संपर्क किया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -