इतिहास का सबसे महंगा तलाक
इतिहास का सबसे महंगा तलाक
Share:

मॉस्को। डिमित्री रिबोलोवलेव जो की एक बड़े रुसी अरबपति है जो की रूस में फ्रैंच फुटबॉल क्लब एस मोनाको के मालिक भी है. खबर है की उनका अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया है जो की अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है. डिमित्री रिबोलोवलेव की पत्नी का नाम एलेना है. तलाक की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दोनों ने कहा की हमारे बीच सात साल से चल रहा तलाक का यह मामला अब समाप्त हो गया है. इसके साथ ही कोर्ट में चल रहे इनके मामले भी अब खत्म हो गए है. हालाँकि इस दौरान तलाक की सहमति राशि का खुलासा नही किया गया है. बता दे की 2014 के समय स्विस अदालत ने डिमित्री रिबोलोवलेव को कहा था की वे 4.2 बिलियन डॉलर यानि लगभग 26 अरब रूपये हर्जाने की राशि अपनी पत्नी एलेना को दे.

व बाद में जेनेवा अपील्स अदालत ने तलाक राशि को घटाकर 564 मिलियन स्विस फ्रैंक कर दिया था. एलेना ने वकीलों का कहना है की अदालत ने रिबोलोवलेव की संपत्ति का आंकलन 2008 के आधार पर करना चाहिए था. बल्कि डिमित्री रिबोलोवलेव की संपत्ति का आकलन 2005 के आधार पर किया है. यह दोनों 23 साल तक साथ रहे थे व डिमित्री रिबोलोवलेव व एलेना ने तलाक की अर्जी 2008 में दी थी. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -