गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। वैसे गुलाब कई रंगों के होते हैं ऐसे में गुलाब का इस्तेमाल केवल किसी को देने के लिए नहीं बल्कि सेहत और स्किन के लिए भी किया जाता है।
पसीने की बदबू- अगर आपके शरीर से ज्यादे मात्रा में पसीना निकलता हो और उससे दुर्गन्ध आती हो तो गुलाब के फूल को पीसकर जल में घोल बनाकर पूरे शरीर में लेप करें। उसके आधे घंटे बाद स्नान करें। वहीं ऐसा एक सप्ताह तक करने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
दाद खाज खुजली- अगर दाद-खाज से आप परेशान हैं तो गुलाब के अर्क में नींबू का रस मिलाकर प्रभावित अंग पर इस लोशन को लगाने से दाद-खाज से छुटकारा मिलता है।
मुंह के छाले – अगर आपके मुँह में बार-बार छाले पड़ते हों तो घबरायें नहीं, बल्कि इससे निजात पाने के लिये गुलाब को पानी में उबालकर ठण्डा कर लें। उसके बाद उस पानी से दिनभर में तीन बार नियमित कुल्ला करें। इससे समस्या का समाधान हो जायगा।
कान के दर्द में – अगर असामयिक या रात्रि में किसी बच्चे या आदमी का कान जोर-जोर से दर्द कर रहा हो तो उसमें ताजे गुलाब का रस टपकायें। इससे लाभ होगा।
हैजे के उपचार में – बरसात के दिनों में हैजे का प्रकोप होता है। ऐसी स्थिति में आधा कप शुद्ध गुलाब जल में नींबू निचोड़कर उसमें थोड़ी मात्रामें मिस्री मिला लें। उसके बाद इस घोल को हैजे से प्रभावित रोगी को तीन-तीन घंटे पर पिलायें। काफी लाभ होगा।
नेत्र रोगों में – गुलाबजल के प्रयोग से नेत्र-रोगों में लाभ होता है। जी दरअसल गुलाबजल ‘रतौंधी‘ रोग की रामबाण औषध है।
चेचक रोग में – गुलाब को सुखाकर इसका चूर्ण चेचक के रोगी के बिस्तर पर डालने से दानों के जख्म शीघ्र खत्म हो जाते हैं।
Rose Day: आज पार्टनर के लिए बनाए यह स्पेशल केक
बॉलीवुड और हॉलीवुड के बाद अब साउथ में डेब्यू करने जा रही उर्वशी
Rose Day: राशि के अनुसार देंगे गुलाब तो सामने वाला कभी नहीं करेगा मना