चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने दिया बड़ा बयान, फेसबुक पोस्ट पर लिखी ये बात
चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने दिया बड़ा बयान, फेसबुक पोस्ट पर लिखी ये बात
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उन पर लगे सभी आरोप खत्म होने के बाद ही वे राजनीति में एंट्री करेंगे. वाड्रा ने ये बात एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कही. वाड्रा को आम चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है. उनके समर्थन में कई जगह पोस्टर भी देखे गए हैं. सबसे पहले मुरादाबाद में वाड्रा के पोस्टर दिखे जिसमें उन्हें इस सीट से चुनाव लड़वाए जाने की मांग की गई थी. इसके बाद गाजियाबाद में पोस्टर लगाया गया है.

मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने रोका सवर्ण आरक्षण, लेकिन OBC के लिए बड़ी खुशखबरी

जनता की इस मांग को रॉबर्ट वाड्रा ने काफी संजीदगी से लिया है और लोगों को धन्यवाद् कहा है. रविवार को फेसबुक पर लिखे गए एक पोस्ट में वाड्रा ने कहा है कि, 'देश के विभिन्न शहरों में लोगों ने मेरे प्रति जो प्रेम दर्शाया है, मैं उसका शुक्रगुजार हूं. कई स्थानों से लोग मेरे पास आ रहे हैं और चुनाव लड़ने का अनुरोध कर रहे हैं. वे किसी अच्छे परिवर्तन के लिए मेरी नुमाइंदगी चाहते हैं.'

राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा आतंकी की तरह दिखते हैं पीएम मोदी

वाड्रा ने आगे लिखा है कि, 'मुझे वो अथक परिश्रम के वो दिन भी याद हैं जो मैंने यूपी के क्षेत्रों और देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सास सोनिया गाँधी और राहुल गांधी के चुनाव प्रचार में बिताए हैं. मैं खुशकिस्मत हूं जो गांव के उन सभी लोगों की सादगी और उनका प्रेम देखने का अवसर मुझे मिला. कई सप्ताहों तक देश के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों के मसले सुलझाने का मैंने प्रयास किया, इस दौरान जो मुझे प्यार मिला मैं उसके लिए धन्यवाद् करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे सच्चाई पर पूरा भरोसा है, इसलिए देश में किसी अच्छे परिवर्तन का मैं हिस्सा जरूर बनूंगा.'

खबरें और भी:-

कांग्रेस नेता खड़गे का दावा, हमने की थी 12 एयर स्ट्राइक

अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा पाक, खालिस्तानी समर्थकों से भारतियों पर करवा रहा हमले

मुलायम को लेकर शिवपाल का बड़ा बयान, कहा मुझे पता है 'नेताजी' मेरे साथ हैं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -