राजद ने की तैयारी, रीतलाल यादव निष्कासित
राजद ने की तैयारी, रीतलाल यादव निष्कासित
Share:

पटना : बिहार में इन दिनों चुनावी घमासान की तैयारियां की जा रही हैं। नेताओं द्वारा गठबंधन के तौर पर नया दल गठित कर चुनाव में विजय पाने की तैयारियां की जा रही हैं। तो दूसरी ओर कुछ उम्मीदवार अपना नामांकन भरने की तैयारी कर रहे है तो वहीं कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके नामांकन स्वतः रद्द हो गए हैं। हाल ही में यह बात सामने आई है कि पटना विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करने वाले रीतलाल यादव स्वयं ही बाहर हो गए हें। उनके आचरण को लेकर पार्टी ने उन पर एक्शन लिया है।

मामले में कहा गया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा राजद के 10 अधिकृत उम्मीदवारों के साथ जनता दल यूनाईटेड और कांग्रेस और राकांपा के 24 उम्मीदवारों का समर्थन हासिल है। यही नहीं इनके खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले भी पार्टी से बाहर हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि राजद बिहार चुनाव के दौरान अपनी अच्छी छवि को दर्शाना चाह रही है है इसलिए रीतलाल यादव को पार्टी से निकाल दिया गया है हालांकि कहा जा रहा है कि राजद के प्रदेश कार्यालय में 10 उम्मीदवारों की सूची जारी करने की घोषणा की गई इस दौरान दरभंगा से मिश्रीलाल यादव, समस्तीपुर से रोमा भारती, सीतामढ़ी और शिवहर से दिलीप राय, कलावती देवी, सीमवान से विनोद कुमार समेत कई नामों की घोषणा की गई है। मामले में कहा गया है कि राजद 24 उम्मीदवारों की जीत को लेकर आशान्वित है और इस दिशा में उसने प्रयास तेज कर दिए हैं।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -