रियो: वेटलिफ्टिंग पुरुष 105 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान के रुस्तम दजंगबएव ने हासिल किया पहला स्थान
रियो: वेटलिफ्टिंग पुरुष 105 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान के रुस्तम दजंगबएव ने हासिल किया पहला स्थान
Share:

ओलिंपिक में आज वेटलिफ्टिंग पुरुष 105 किलो वर्ग के ग्रुप बी का फाइनल मुकाबला खेल गया. इस मुकाबले में कुल 12 एथलिट हिस्सा ले रहे थे. जिसमे उज़्बेकिस्तान के रुस्तम दजंगबएव पहले, हंगरी के पीटर नञ दुसरे और उज़्बेकिस्तान के ही एक और खिलाडी सरडोरबेक दुसमरुतोव तीसरे स्थान पर रहे.

उज़्बेकिस्तान के रुस्तम दजंगबएव को 432 मिले. जिसकी मदद से उन्होंने ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया. वही हंगरी के पीटर नञ को 420 अंक हासिल हुए.  उज़्बेकिस्तान के ही सरडोरबेक दुसमरुतोव 411 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

इनके अलावा मुकाबले में बेलारूस के अलिअकसेई मज़हचयक, अल्जीरिया के वालिद बिलनी, इक्वेडोर के फर्नान्डो सेल्स मांगिस, सीरिया के मन असाढ़, जर्मनी के अलेक्सेज दमित्रीएविच प्रोच्यरौ, इजराइल के इगोर ऑलशेनेतस्कयी, स्लोवाकिया के आंद्रेज क्रूज़ेल, यूक्रेन के इधर शयमचको व् चीनी तायपेई के सहीह-चिह चेन शामिल थे.वही इसके बाद ग्रुप A का मुकाबला खेल जाना है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -