देश से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें हो गई है विलुप्त, आप भी जरूर जानिए
देश से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें हो गई है विलुप्त, आप भी जरूर जानिए
Share:

26 जनवरी के दिन सभी लोग गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. हर धर्म के लोग गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन धूमधाम से करते हैं. आपको बता दें भारत के आजाद होने के बाद आज ही के दिन भारत पूर्ण गणतंत्रिक देश बना था. मतलब आज ही के दिन साल 1950 में देशवासियों के लिए एक संविधान लागू हुआ था. इस खास दिन के मौके पर हम आपको आज गणतंत्र दिवस और देश से जुड़ी वो महत्वपूर्ण बातों को याद करा रहे हैं जो अब किसी किताबो का हिस्सा नहीं रही है.

-ये बात आपको शायद ही पता हो कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सातवां सबसे बड़ा देश है. जी     हाँ... और इस साल हमारा देश भारत 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.

- भारत का अंग्रेजी में नाम ‘इंडिया’ है और इस नाम की उत्पत्ति इंडस नदी से हुई है. इंडस बड़ी के आस पास की      घाटी में आरंभिक सभ्यताएं निवास करती थी और पहले के समय में आर्य पूजकों इंडस नदी को सिंधु कहते थे.

-ईरान से आए आक्रमणकारियों ने सिंधु को हिंदु की तरह प्रयोग में लाया इसलिए इसे हिंदुस्तान कहा जाने लगा.

-सबसे ज्यादा खास बात तो ये है कि भारत ने ही दुनिया को बीज गणित, त्रिकोण मिति और कलन का अध्ययन          जैसी महत्वपूर्ण चीजें दी हैं.

-शतरंज औ सांप सीढ़ी जैसे दोनों ही खेल भारत ने ही विश्व को दिए हैं.

-भारत में विश्व भर से सबसे अधिक संख्या में डाक खाने हैं.

GOOGLE ने रंग-बिरंगा DOODLE बनाकर दी गणतंत्र दिवस की बधाई

गणतंत्र दिवस पर राजधानी को मिलने जा रहा है एक और सिक्स लेन मार्ग

माइनस 11 डिग्री तापमान में भी कम नहीं हो रहा देशभक्ति का जज्बा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -