Status या Messages से नहीं बल्कि इन खूबसूरत शायरी के जरिए दें रिपब्लिक डे की बधाई
Status या Messages से नहीं बल्कि इन खूबसूरत शायरी के जरिए दें रिपब्लिक डे की बधाई
Share:

इस बार देश 70वें गणतंत्र दिवस मनाएगा और इस मौके पर सभी लोग अपने प्रियजन और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेज या स्टेटस के जरिए शुभकामनाए देते हैं. लेकिन हम आपके लिए आज कुछ ऐसी बेहद खूबसूरत शायरिया लेकर आए हैं जिसे भेजकर आप भी सभी को रिपब्लिक डे की बधाई दें सकते हैं.

 

सियासत की बाज़ी वतन नोच लेगी
कफ़न उफ़ शहीदों के ढलते रहेंगे


ज़ख़्मी हुआ बदन तो वतन याद आ गया
अपनी गिरह में एक रिवायत लहू की थी

ऐ वतन ऐ वतन ऐ हमारे वतन
फूल हम हैं तिरे तू हमारा चमन

ऐ वतन ऐ वतन ऐ हमारे वतन
फूल हम हैं तिरे तू हमारा चमन


कितने छूटे हम-वतनों से
लम्हा लम्हा उलझते रहे

सरफ़रोशान-ए-वतन आज वतन की ख़ातिर
एक गुलज़ार हो ता'मीर सर-ए-दार सही


'वज्द' किस का वतन कहाँ का वतन
वो जहाँ हैं वहीं वतन मेरा


ये हिन्दोस्ताँ है हमारा वतन
मोहब्बत की आँखों का तारा वतन


सुब्ह पे शैदा शाम पे आशिक़
अपने वतन के नाम पे आशिक़


शहादत की वतन की बात चलती है
मुझे तुम याद आते हो


ऐ दोस्त वतन से घात न कर
इस वक़्त ग़ज़ल की बात न कर


ये माना है जन्नत बहुत ख़ूबसूरत
मगर ख़ूबसूरत न होगी वतन से


चोट लगती है दिल पे ऐ हमदम
जब वतन का ख़याल करते हैं


वतन के लोग सताते थे जब वतन में थे
वतन की याद सताती है जब वतन में नहीं

 

 

जान जब तक न हो बदन से जुदा
कोई दुश्मन न हो वतन से जुदा


यही दुआ है वतन के शिकस्ता हालों की
यही उमंग जवानी के नौनिहालों की


ऐ जान से प्यारे हम-वतनो
अभी काम बहुत कुछ बाक़ी है


वतन से दूर मुसाफ़िर चले तो जाते हैं
वतन को लौट के आने में देर लगती है


इक हक़ीक़त है जब वतन की तलब
फिर मोहब्बत करें क़यासी क्यूँ

महिला सशक्तिकरण का सन्देश देगी सीआईएसएफ की झांकी, 26 जनवरी को राजपथ पर उतरेगी

अब paytm mall लाई Republic Day सेल, इन तीन फ़ोन पर है जबरदस्त डिस्काउंट

गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -