नई Kwid की एक झलक आपको बना देखी दिवाना, अपने सेगमेंट में है ग्राहकों की पहली पंसद
नई Kwid की एक झलक आपको बना देखी दिवाना, अपने सेगमेंट में है ग्राहकों की पहली पंसद
Share:

इस समय रेनॉल्ट कंपनी बहुत व्यस्त नजर आ रही है. कंपनी ने जुलाई में डस्टर फेसलिफ्ट और अगस्त में सात सीटर ट्राइबर को लॉन्च किया था. और अब, कंपनी लेकर आ रही है अपनी नई Kwid फेसलिफ्ट जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा. कंपनी ने हाल ही में नई क्विड का टीजर भी जारी किया है. जिसके बाद कार का अवतार सबके सामने आया है.

KTM 790 Duke बाइक ट्रांसफॉर्मर की तरह है धांसू, जानिए अन्य फीचर

अपने सेगमेंट में एक लंबे समय से क्विड ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है, और अब क्विड एक नए अवतार में आ रही है. इसमें इस बार काफी नए बदलाव देखने को मिलेंगे साथ ही कईअच्छे फीचर्स को भी इसमें जगह मिलेंगी. इस कार का डिजाइन काफी हद तक रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार सिटी K-ZE से मिलता है. कार में पहले के मुकाबले स्प्लिट हेडलैम्प देखने को मिलेंगे, और ऐसा ही कुछ डिजाइन क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन में भी देखने को मिलता है. इसकी हेडलाइट्स यूनिट इसके नीचे फ्रंट बंपर में है, और यह बंपर काफी स्पोर्टी भी नजर आता है.

KTM, Suzuki और Kawasaki के बाइक लवर्स है दीवाने, जानिए किस मोटरसाइकिल में है सबसे ज्यादा दम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कयास लगाए जा रहे है कि नई क्विड के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा. मौजूदा मॉडल की तरह फेसलिफ्ट क्विड में भी 800cc और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे. इसके 800cc इंजन को 54hp और 1.0-लीटर इंजन का पावर 68hp पावर मिलती है. दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आएंगे, जबकि AMT की सुविधा दोनों ही इंजन में मिल सकती है. लॉन्चिंग के समय फेसलिफ्ट क्विड का इंजन बीएस4 ही रहेगा लेकिन अगले साल इसमें बीएस-6 इंजन मिलने की खबर है.फेसलिफ्ट क्विड में इस बार नया कैबिन और साथ में कुछ एलिमेंट्स मिल सकते हैं  जोकि हाल ही में आई ट्राइबर में देखने को मिलते है. कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नई स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगी. यह कार चार वैरिएंट में बाजार में उपलब्ध होगी.

Hero Xtreme Sports से TVS Apache RTR 160 कितनी है पावरफुल, जानिए हर छोटी से छोटी जानकारी

Destini 125 या Access 125 में से कौन सा स्कूटर है ग्राहकों के लिए किफायती और पावरफुल

Burgman Street से TVS Ntorq कितनी है अलग, जानिए तुलना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -