नवरात्रि शुरू होने से पहले ही घर से निकाल दें ये चीजें, वरना माँ अम्बे होगी नाराज
नवरात्रि शुरू होने से पहले ही घर से निकाल दें ये चीजें, वरना माँ अम्बे होगी नाराज
Share:

साल में 4 बार नवरात्रि पड़ती है- माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन. आश्विन की नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. नवरात्रि के वातावरण से तमस का अंत होता है, नकारात्मक माहौल की समाप्ति होती है. शारदीय नवरात्रि से मन में उमंग तथा उल्लास की वृद्धि होती है. दुनिया में सारी शक्ति नारी या स्त्री स्वरूप के पास ही है इसलिए नवरात्रि में देवी की आराधना ही की जाती है तथा देवी शक्ति का एक स्वरूप कहलाती है, इसलिए इसे शक्ति नवरात्रि भी कहा जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों में देवी के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिसे नवदुर्गा का स्वरूप कहा जाता है. हर स्वरूप से विशेष प्रकार का आशीर्वाद तथा वरदान मिलता है. साथ ही साथ आपके ग्रहों की परेशानियों का समापन भी होता है. इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से आरंभ होने जा रही है तथा समापन 24 अक्टूबर को होगा और 10वें दिन दशहरा मनाया जाता है. वही नवरात्रि में मां दुर्गा के स्वागत के लिए लोग घर की साफ-सफाई करते हैं। कहा जाता हैं कि घर में साफ-सफाई न होने पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व उपासना का फल नहीं प्राप्त होता है। इसलिए प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना करने से पहले घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए। नवरात्रि में सफाई में कुछ विशेष चीजों को घर से निकाल देना चाहिए। कहते हैं कि घर में इन चीजों का होना अशुभ होता है। आइये आपको बताते है कौन-सी चीजें नवरात्रि से पहले घर से निकाल दें बाहर-

मां अंबे घर-घर करती हैं विचरण:-
नवरात्रि में मां दुर्गा पूरे 9 दिन भक्तों के घर में वास करती हैं। ऐसे में साफ-सफाई में घर से प्याज, लहसुन, अंडा, मांस, मछली या खराब जैसी चीजों को घर से निकाल देना चाहिए। घर का माहौल सकारात्मक होना बहुत आवश्यक होता है।

घर से निकाल देनी चाहिए ये वस्तुएं:-
यदि घर में कोई खंडित प्रतिमा या तस्वीर है तो इसे नवरात्रि प्रारंभ होने से पहले ही घर से बाहर निकाल देना चाहिए। ऐसी प्रतिमाओं या तस्वीरों को विसर्जित कर दें। कहते हैं कि ऐसा करने से वास्तु दोष होता है।

नवरात्रि में किन चीजों को घर पर नहीं रखना चाहिए:-
टूटे बर्तन, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान या फटे-पुराने चप्पल, जूते आदि को नवरात्रि प्रारंभ होने से पहले ही घर से निकाल देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसी वस्तुएं घर में नकारात्मक ऊर्जा खींचती हैं।

नवरात्रि में इनका न करें उपयोग:-
पूजा घर में जो अशुभ फूल या सामग्री हो, उसे घर से निकाल देना चाहिए। मान्यता है कि पूजन में इनका प्रयोग करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इस सामान को भी निकाल दें घर से बाहर:-
यदि आपके घर में कोई बंद या खराब घड़ी है तो उसे घर से बाहर कर देना चाहिए। घर में बंद घड़ी का होना अशुभता का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं कि यह तरक्की में बाधा की वजह से बनती है और बुरा समय भी लाती है।

मां अंबे हो सकती हैं रुष्ट:-
यदि घर की रसोई में कोई खराब अचार या खाने का कोई खराब सामान रखा है तो उसे भी घर से बाहर कर दें। कहा जाता हैं कि घर में खाने-पीने के खराब पड़े सामान से मां दुर्गा रुष्ट हो सकती हैं।

नवरात्रि में इस बात का भी रखें ध्यान:-
घर में यदि कहीं अंधेरा रहता है या रोशनी की व्यवस्था नहीं है तो नवरात्रि प्रारंभ होने से पहले इसे ठीक करा लेना चाहिए। घर में अंधेरा परिवार की सुख-समृद्धि के लिए शुभ नहीं माना जाता है।

कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्र? यहाँ जानिए शुभ मुहूर्त

जानिए कैसे मिली फिल्म 'मुल्क' को प्रामाणिकता

अनंत चतुर्दशी पर राशि अनुसार बांधें पवित्र डोरी, इन मंत्रों का करें जाप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -