दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा संशोधन
दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा संशोधन
Share:

फिरोजाबाद: परीक्षाओं को देखते हुए शासन द्वारा एक अहम फैसल लिया गया हैं. जिन विद्यार्थियों को परीक्षा के समय लम्बी दूरी तय करना पड़ती हैं, उनके परीक्षा केन्द्रों को अब दूर के बजाय अधिक पास किया जाएगा. इसमें छात्रों के लिए 10 किमी एवं छात्राओं के लिए पांच किमी की अधिकतम दूरी पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. शासन द्वारा जारी परीक्षा केन्द्रों की सूची में इस प्रकार की गड़बड़ी देखने को मिली हैं.

इस पर संशोधन के लिए कल शनिवार 25 नवम्बर को होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा. शासन को इसके संशोधन के लिए सूचना भेजी जा रही हैं. शासन द्वारा जारी परीक्षा केन्द्रों की सूची में नरायन इंटर कालेज का परीक्षा केंद्र 22 किमी दूर बहादुरपुर में बनाया गया है. वहीं जीजीआईसी टूंडला में नियामतपुर का सेंटर गया है, इसकी दूरी पांच किमी हो गई है. इसी तर्ज पर करीब दर्जन भर से भी अधिक विद्यालय एक मानक दूरी से भी अधिक दूरी पर स्थित हैं. जब उक्त बात विभाग को पता चली, तो इसके लिए तुरंत संशोधन हेतु रिपोर्ट तैयार कराई गई.

विभाग द्वारा तैयार इस रिपोर्ट को शासन स्तर पर भेजा जाएगा. इसके बाद शासन स्तर पर महाविद्यालयों का पुनः आवंटन किया जाएगा. डीआईओएस रितु गोयल के मुताबिक जिन कालेजों के परीक्षा केंद्र दूर हैं. वहीं, अन्य कॉलेजों की जांच कराई जा रही है. जो कॉलेज सामने निकलकर आए हैं, उनकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें-

इसी माह के अंत तक जारी किये जाएं परीक्षा परिणाम

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती यहां जाने आवेदन प्रक्रिया

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -