खेल के दौरान रेफरी ने खिलाड़ी के ऊपर पिस्तौल तानी

नई दिल्ली : खेल के दौरान खिलाड़ियों या अन्य खेल से जुड़े लोगो से कहासुनी या नोकझोंक हो जाती है लेकिन इतनी नोकझोंक की बात दूसरे के ऊपर पिस्तौल ही तान दे... जी हां यह सही बात है दरअसल, एक फुटबॉल मैच के दौरान ब्राजील में मैच के दौरान मैच में रेफरी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने एक खिलाड़ी पर अपने पास रखी पिस्तौल ही तान दी। यह मामला रीजनल फुटबॉल लीग में ब्रूमाडिन्हो और एमान्टेस डा बोला के बीच मैच के दौरान हुआ। 

मामला एक फुटबॉल मैच का है जब गैब्रियल मुर्टा नाम के रेफरी ने एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखा दिया। रेड कार्ड से इतना चीड़ गया कि उसने रेफरी गैब्रियल को ही लात मार दी। फिर इसके बाद रेफरी आगबबूला हो गया और सीधे ड्रेसिंग रूम में गया वहा से उन्होंने गन निकाली और खिलाडी के ऊपर पिस्तौल तान दी। 

फिर इस मामले को खिलाड़ीयो ने जैसे तैसे सुलझाया। काफी समझाने-बुझाने के बाद मैच रेफरी का गुस्सा शांत हुआ । 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -