श्याओमी रेडमी नोट 4 में क्या है खास, जो आपके लिए है जरूरी

श्याओमी रेडमी नोट 4 में क्या है खास, जो आपके लिए है जरूरी
Share:

नई दिल्ली : काफी समय से या बात सुनाने को मिल रहा है की रेडमी 4 लांच करने जा रही है कंपनी और कयास इस बात के लगाए जा रहे थे की दिवाली में ही  इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है | लेकिन नहीं किया गया | अब काफी बाते इस फोन के बारे में सामने आ रही है की क्या खास है यूज़र के लिए जो इसे रेडमी 3 से ज्यादा एडवांस बनाएगा |

उम्‍मीद लगाई जा रही है कि इस फोन में भी रेडमी 3 की तरह, फुल एचडी स्‍क्रीन होगी जो कि 5.0 इंच की 1080 पी डिस्‍प्‍ले वाली होगी। खबरों की माने तो ये फोन, लेटेस्‍ट स्‍नैपड्रेगल 625 एसओसी युक्‍त होगा और इसमें ऑक्‍टा-कोर लेटेस्‍ट चिप होगी। यानि इसका प्रोसेसर अन्‍य श्‍याओमी फोन से एडवांस होगा।

साथ ही अफवाह है कि इसमें हेलियो पी10 चिपसेट हो सकती है। अब देखना ये है कि कौन सी खबर सही है। वैसे इसमें 3 जीबी रैम होगा, इस खबर के बारे में कई जगह सुना गया है। इस फोन में 13/5 एमपी कैमरा होने की उम्‍मीद है। इस फोन में 4100 एमएएच बैट्री होगी, जिसकी मोटाई 8.9 मिमी. होगी और यह फोन, ग्रे, सिल्‍वर औ गोल्‍ड कलर में उपलब्‍ध होगा।

 

इस ऐप से कमाए 3.9 लाख रु. तक का कैश

कैसे देखे व्हाट्सएप्प पर लास्ट सीन वो भी बिना मैसेज पढ़े

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -