आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सेक्शन ऑफिसर और कोर्ट ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है. नोटिस के मुताबिक इन पदों पर कुल 3000 से अधिक वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन hc.ap.nic.in पर जाकर करना है. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर को शुरू होने वाली है. आवेदन की लास्ट डेट 15 नवंबर 2022 है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 29 सितंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 नवंबर
रिक्ति विवरण- ऑफिस सबॉर्डिनेट- 1520
जूनियर असिस्टेंट- 681
प्रोसेस सर्वर- 439
कॉपिस्ट-209
टाइपिस्ट-170
फील्ड असिस्टेंट- 158
ऑफिस सबॉर्डिनेट- 135
स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 114
एग्जामिनर-112
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर-13
ड्राइवर लाइट व्हीकल (लाइट व्हीकल)-20
टाइपिस्ट- 16
कॉपिस्ट- 20
असिस्टेंट- 14
एग्जामिनर- 13
कंप्यूटर ऑपरेटर-11
ड्राइवर- 8
सेक्शन ऑफिसर-9
रिकॉर्ड असिस्टेंट-9
ओवरसीयर-1
असिस्टेंट ओवरसीयर-1
योग्यता मानदंड- आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10वीं पास वे ग्रेजुएट तक कर सकते हैं. डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा- असिस्टेंट अकाउंटेंट पद केलिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.
IOCL में अभी करें इन पदों पर आवेदन, जानिर कितना मिलेगा वेतन
परमाणु ऊर्जा विभाग में निकली नौकरियां, ये लोग कर सकते है आवेदन
हेल्थ विभाग में इन पदों पर निकली नौकरियां, 53000 तक मिलेगी सैलरी