मुजफ्फरपुर के महंत दर्शनदास महिला महाविद्यालय में छात्राओं को मैनेजमेंट की मास्टर डिग्री करने का अवसर मिलेगा। जो छात्राऐं बीबीए और बीसीए उत्तीर्ण कर चुके हैं उन्हें मास्टर डिग्री करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में महाविद्यालय में नए सत्र से काॅलेज में एमबीए और एमसीए का अध्यापन करवाया जा सकता है।
जिसके लिए करीब 60 सीटों की विशेष लैब तैयार करवाई गई है। एमबीए और एमसीए में करीब 50 प्रतिशत नामांकन हो सकते हैं दूसरी ओर पीजी इन ह्यूमन स्टडीज में नए सत्र से 50 सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकता है।
दूसरी ओर पीजी इन ह्यूमन स्टडीज में नए सत्र से 50 सीटों के लिए नामांकन दायर किया जा सकता है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में एमडीडीएम महाविद्यालय और आरएम महाविद्यालय हाजीपुर को विभिन्न विषयों के संचालन की अनुमति मिली। दरअसर महाविद्यालय में बीबीए की करीब 50 और बीसीए की 75 सीटें उपलब्ध हैं। विवि में पहले दौर में तो 50 सीटों के लिए अनुमति मांगी गई जो कि मिल गई। इन विश्वविद्यालयों में सीटें सीमित हैं।