विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- ईमानदारी से कहूं तो...
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- ईमानदारी से कहूं तो...
Share:

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर समझदारी भरा फैसला लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहने के दौरान कोहली के नेतृत्व कौशल को करीब से जानने और समझने वाले शास्त्री को हालांकि लगता है कि विराट टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बने रह सकते थे. शास्त्री ने कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ने का फैसला अप्रत्यक्ष तौर पर फायदेमंद हो सकता है. कप्तानी का दबाव उनके कंधों से उतर गया है.'

शास्त्री ने आगे कहा कि, 'कप्तान से जो उम्मीदें की जाती हैं, वे अब कोहली के कंधो पर नहीं होंगी. अब वह अपने आप को अच्छी तरह से व्यक्त कर सकते हैं, खुलकर खेल सकते हैं और मुझे लगता है कि वह ऐसा करना भी चाहेंगे.' शास्त्री ने कहा कि, 'मेरा मानना है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने का समझदारी भरा निर्णय लिया. मुझे अच्छा लगता यदि कोहली भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने रहते, मगर यह व्यक्तिगत राय है.' बता दें कि कोहली ने IPL 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया था.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम इंडिया की 1-2 से शिकस्त के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी, इससे पहले उन्होंने गत वर्ष वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी से सितंबर में ही इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें ODI टीम की कप्तानी से हटा दिया था. शास्त्री ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि सबसे अहम बात यह है कि अपने प्रदर्शन को लेकर चिंता न करे, क्योंकि उसने विश्व क्रिकेट में अपने आप को साबित करने के लिए पर्याप्त काम किया है.'

धोनी के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सुनकर खुशी से नाच उठेंगे

दिल्ली गोल्फ क्लब में तीन वर्ष के बाद इस दिन से शुरू होने जा रहा है DGC ओपन

इंडियन टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा - "जूनियर विश्व कप में उपयोगी साबित होगा..."

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -