पुणे : मुंबई की टीम ने गुरुवार से प्रारंभ हुए पुणे में अपने रणजी ट्रॉफी फाइनल के मुकाबले में पहले दिन अपने टीम में शामिल गेंदबाजों के दम पर जबरदस्त तरीके से शुरुआत की। रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में मुंबई कि टीम ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए सौराष्ट्र की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
इसके बाद मुंबई टीम के कप्तान आदित्य तारे के इस निर्णय को टीम के तेज गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस निर्णय को सही साबित करते हुए सौराष्ट्र की टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन लौटाने पर मजबूर कर दिया. खबर लिखे जाने तक सौराष्ट्र ने अपने सबसे ज्यादा भरोसेमंद और टीम इंडिया की नई ‘दीवार’ कहे जाने वाले चितेश्वर पुजारा का भी विकेट खो दिया था.
पुजारा केवल 4 रन बनाकर धवल कुलकर्णी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे। सौराष्ट्र ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे। अर्पित वासवादा (34) और जयदेव शाह ने 13 रन बनाकर नॉटआउट हैं.