राहों में बिखरे रांगोली के रंग, गुरू भक्ति की उमंग
राहों में बिखरे रांगोली के रंग, गुरू भक्ति की उमंग
Share:

उज्जैन। बैंड बाजे, हाथी, घोड़े, बग्घी के साथ समाज के सभी पंथ, समुदाय, मंदिर, स्थानक, तेरापंथ के हजारों सकल जैन समाज के साथ धूमधाम से जुलूस के रूप में गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर सूरिश्वरजी, आचार्य नंदीवध्र्दनसागरजी एवं हर्षवर्धनसागरजी का चातुर्मास हेतु रविवार को बड़ा उपाश्रय पर मंगल प्रवेश हुआ। जुलूस में जिन शासन की ध्वजाएं लहरा रही थीं, मयूर नृत्य करती महिलाएं, गरबा करती बालिकाएं रास्ते भर चली। वहीं ध्वज लहराते हुए अभ्युदयपुरम गुरूकुल के बच्चे चल रहे थे। दिगंबंद जैन विद्यासागर पाठशाला के बच्चों का बैंड धुन छेड़ रहा था वहीं रंग बिरंगी पगड़ी तथा साफा पहने पुरूष आकर्षण का केन्द्र रहे। 

केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत तथा उर्जा मंत्री पारस जैन ने त्रिआचार्यों की अगवानी की। पूरे मार्ग पर रंगों की छटा बिखेरती रांगोली बनी थी और समाजजन गुरूदेव के जयकारे लगाते चल रहे थे। रास्ते भर समाजजनों ने श्रीफल, अक्षत से गहूली की। वीडी मार्केट के समीप से प्रारंभ हुआ जुलूस निजातपुरा, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचैक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, लखेरवाड़ी, भागसीपुरा, होता हुआ खाराकुआ स्थित श्री हीरविजय सूरी बड़ा उपाश्रय पहुंचा जहां आचार्यश्री ने चातुर्मासिक प्रवेश की क्रिया पूर्ण की।

यहां से जुलूस पुनः प्रारंभ हुआ तथा बंबाखाना स्थित कालिदास स्कूल पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। जुलूस में पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, घसोई सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से गुरूभक्त शामिल हुए।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -