इन बेहतरीन SMS के जरिए अपने प्रियजनों को दें रंग पंचमी की शुभकामनाएं
इन बेहतरीन SMS के जरिए अपने प्रियजनों को दें रंग पंचमी की शुभकामनाएं
Share:

होली तो सभी लोगों ने खेल ली लेकिन अब वक्त है रंग पंचमी खेलने का. बता दें भारत में कुछ ऐसी जहग है जहां पर होली से ज्यादा तो रंग पंचमी की धूम मची होती है. इस दिन सभी लोग मस्ती में गुम हो जाते है और साथ ही भांग तो उनकी मस्ती का मजा दुगना कर देती है. रंगपंचमी देवता के तारक कार्य का प्रतीक है. वही ऐसा भी माना जाता है कि, इस दिन वायुमंडल में उड़ाए जाने वाले सभी रंगों के रंग कणों की ओर विभिन्न देवताओं के तत्व आकर्षित और प्रसन्न होते हैं. रंग पंचमी के दिन सिर्फ रंग नहीं बल्कि ये शानदार मैसेज भेजकर भी आप आप शुभकामनाएं दें सकते हैं.

दिलो को मिलाने का मौसम है,
दुरिया मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है.
होली की शुभकामनायें

श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार,
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार,
हर तरफ हो रंगो की बहार.
Wish You Happy Holi 2018 

होली का गुलाल हो,
रंगों की बहार हो,
गुझिया की मिठास हो,
सबके दिल में प्यार हो,
यही अपना त्यौहार हो,

गुलाल का रंग, गुबारों की मार,
सूरज की किरने, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

गलियों में निकलो बना के टोली,
हर लडकी की भीगा दो चोली,
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो.
वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली.

ए खुदा आज तो रहम कर दे,
मेरे दोस्त आज नही रह पाएंगे,
लगवा दे किसी लड़की का हाथो इन्हें रंग,
ये कमीने पुरे साल नही नहायेंगे.

आ तुझे भीगा लू जरा,
तुझे प्यार के रंग लगा लू जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और इसी बहाने से सीने से लगा लू जरा.


तेरे होठों को अपने होठों से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू,
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू.

अक्षरा-पवन की मस्ती को 1 करोड़ व्यू, होली सॉन्ग पर जमकर मचा रहे धमाल

इस दिन से शुरू हो रहा है होलाष्टक, गर्भवती महिलाएं भूलकर भी ना करें यह काम

इस दिन से शुरू होगा होलाष्टक, जानिए क्यों माना जाता है अशुभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -