अब इस खूंखार अपराधी को लेकर आएँगे रामु
अब इस खूंखार अपराधी को लेकर आएँगे रामु
Share:

देखा जाए तो बॉलीवुड के निर्देशक रामू उर्फ़ रामगोपाल वर्मा अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर ही सुर्खियों ने बने रहते है तथा अभी एक बार फिर से उनके चर्चे सुनने को मिल रहे है. खबर है की बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा जल्द अपनी फिल्म 'सरकार' का तीसरा पार्ट लाने वाले हैं। शनिवार को ट्वीट करके उन्होंने फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फिल्म की पहली झलक 26 अगस्त को दिखेगी...कहानी के मुताबिक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।

वैसे देखा जाए तो अंडरवर्ल्ड और अपराधियों के लिए रामगोपाल वर्मा का प्यार सभी को पता है। इन पर फिल्में बनाना उन्हें बहुत पसंद है। डाकू वीरप्पन के बाद रामू ने हाल में साउथ के अंडरवर्ड्ल सिंडिकेट मुथप्पा राय पर फिल्म राय बनाने की घोषणा की थी। जिसमें विवेक ओबेराय रहेंगे। रामू ने ट्विटर पर एक और शातिर अपराधी मोहम्मद नईमुद्दीन की जिंदगी पर तीन हिस्सों में फिल्म बनाने की घोषणा की।

रामू ने ट्विटर पर लिखा कि रक्त चरित दो भाग में थी। नईमुद्दीन की कहानी तीन खंडों में रहेगी। उन्होंने कहा कि सूत्रों से उन्हें इस व्यक्ति के बारे में इतनी जानकारी मिली है कि वह सिर्फ एक फिल्म में नहीं दिखाई जा सकती। मोहम्मद नईमुद्दीन उर्फ नईम तेलंगाना में अपने अपराधों के लिए कुख्यात रहा है। नक्सली गतिविधियों समेत उसके विरुद्ध 100 आपराधिक मामले दर्ज थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -