केंद्र सरकार के सहयोग के बिना ही बनेगा राम मंदिर - सरस्वती महाराज
केंद्र सरकार के सहयोग के बिना ही बनेगा राम मंदिर - सरस्वती महाराज
Share:

नासिक : एक बार फिर राम मंदिर निर्माण की बात सामने आने से विवाद गहरा गया। इस बार द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने यह कहकर नया विवाद पैदा कर दिया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा मगर इस विषय में भाजपा सरकार के साथ राजनीतिक दलों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग पर निर्भरता नहीं रखी जाएगी। 

इस दौरान संवाददाताओं को उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण साधु संतों के सहयोग से होगा। यही नहीं शंकराचार्य सरस्वती ने कहा कि अब तक राम मंदिर मसले का किसी तरह से समाधान नहीं हो सकता। तो दूसरी ओर महंत साधु और लोगों की सहायता से आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा सकता है। मगर इसमें किसी तरह की राजनीतिक सहायता नहीं ली जा सकती है। 

उल्लेखनीय है कि बीते समय शंकराचार्य सरस्वती महाराज ने सरकार को राम मंदिर मसले पर कुछ नहीं करने को लेकर काफी खरी खोटी सुनाई थी। उल्लेखनीय है कि शंकराचार्य सरस्वती महाराज पहले भी श्री शिरडी सांई बाबा का विरोध कर चुके हैं। इस मामले में वे श्री सांईबाबा के अस्तित्व को ही नकार चुके हैं। जिस पर बीते समय जमकर बवाल मच चुका है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -