1- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
2- रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसमें भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
3- “वो बहन खुशकिस्मत होती है। जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर मुश्किल में उसके साथ होता है. लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
4- “जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
5- “दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हमेशा मौजूद होते हो!” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
6- “भाई और बहन इतने करीब होते हैं जितने हाथ और पैर।” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
7- “चन्दन की डोरी फूलों का हार, आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार, जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
8- उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
9- “जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों, तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
10- “भाई प्रकृति द्वारा दिया गया दोस्त है।” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
11- “हमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता.” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
12- “कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।”
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
13- “राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर, इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर.” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
14- “अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
15- “बहनें ही परिवार का सबसे कॉम्पटीटिव रिश्ता होती हैं, लेकिन जब बहनें बड़ी हो जाती हैं, ये सबसे मजबूत रिश्ता बना जाता है।”
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
16- याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
17- “माँ का दूसरा रूप बहन होती है.. बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है.” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
18- कभी कभार भाई होना भी किसी हीरो से कम नहीं लगता। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
19- “एक बहन एक हमेशा की दोस्त है।” रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
20- “तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!! तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना, कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना!!”
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
तो इस कारण मनाया जाता है रक्षाबंधन, भगवान श्री कृष्ण है ख़ास वजह
900 साल से इस गांव में नहीं मना रक्षाबंधन, वजह जान रो पड़ेंगे आप
रक्षाबंधन 2020 : बहना को दें ये ख़ास तोहफे, हर त्यौहार बन जाएगा मजेदार