राज्यसभा सदस्य तन्खा ने कहा जीएसटी बिल पास होना देश की राजनीति में अहम है
राज्यसभा सदस्य तन्खा ने कहा जीएसटी बिल पास होना देश की राजनीति में अहम है
Share:

बिलासपुर। राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्‍ता विवेक तन्खा ने कल  मेमोरियल स्कूल विद्या नगर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल पास होना देश की राजनीति में अहम है। यह टैक्स विश्व के 140 देशों में है। जिसे लागू करना कठिन है। टैक्स का स्लैब 18 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। राज्यसभा में देशभर में हुए दलितों के साथ हुए अत्याचार पर चर्चा हुई थी।

इतना ही नही तन्खा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा जजों की नियुक्ति में भाजपाईकरण करने के आरोप के सवाल पर कहा कि उनके आरोपों में तथ्य है। इसके अलावा कश्मीर के अहम मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। वहां पर अमन-चैन कायम होना जरूरी है।

दंगे-फसाद करा कर कश्मीर के माहौल को बिगड़ाने की कोशिश की जा रही है। 1987 के बाद से वहां पर विकास कार्य नहीं हुए हैं।अंतिम शब्दो में   श्री तन्खा ने राजनीति से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पार्टी छोड़ने का उन्हें अफसोस है, लेकिन इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -