पाकिस्तान एक गोली चलाएगा तो हम जवाब देने में गोली भी नहीं गिनेंगे
पाकिस्तान एक गोली चलाएगा तो हम जवाब देने में गोली भी नहीं गिनेंगे
Share:

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि 'गृहमंत्री बनने के बाद हमने सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों को साफ़ कह दिया है कि अपनी तरफ से पहल मत करना, मगर उधर से गोली चले तो जवाब देने में गोली की गिनती भी मत करना और इसका असर भी हुआ है और सीमा पर तैनात हमारे नौजवान और सुरक्षाकर्मी पूरी ताकत से पाकिस्तानी हमलों का मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं.'

केंद्रीय गृह मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. जहाँ दौरे के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर दो राय हो सकती है. जहां तक आतंकवाद का सवाल है यह एक बहुत बड़ी चुनौती है, मगर जहां तक मैं समझता हूं यह चुनौती केवल भारत के सामने ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की समस्या बनी हुई है. और हम अभी तक इस काबू नहीं पा सके हैं.'

पड़ोसी के परेशान है हम

सिंह ने कहा कि हम तो अपने पड़ोसी से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी ही नहीं, बल्कि मौजूदा PM मोदी भी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं पर ये अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आता. नक्सलवाद के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय में नक्सलवाद में 30-40 फीसदी की कमी आई है. सरकार इससे निपटने के लिए दमन का ही रास्ता न अपनाकर, विकास का रास्ता अपना रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -