सरकार बना रही जेट खरीदने का मन
सरकार बना रही जेट खरीदने का मन
Share:

जयपुर : अपने हवाई बेड़े को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार जल्द ही जेट विमान की खरीद को अंजाम देने वाली है. इस मामले में यह बात सामने आई है कि राज्य के मुख्य सचिव सीएस राजन की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमेटी के द्वारा बीते माह के दौरान ही विमान खरीदने के प्रस्ताव को सहमति दी गई है. वित्त विभाग के द्वारा ही इस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है.

बताया जा रहा है कि यह राज्य सरकार का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे कीमती विमान होने वाला है. जी हाँ, विमान की कीमत 150 करोड़ रुपए से 170 करोड़ रुपए के बीच बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस कीमत के अनुसार 40 से 60 सीटर जेट उपलब्ध होने वाला है.

फाइनेंस डिपार्टमेंट के द्वारा सिविल एविएशन विभाग को निर्देश दिए हैं कि विमान खरीदने का बजट प्रस्ताव तैयार कर किया जाए. इसके तहत ही यह भी बताया जा रहा है कि मौजूदा बजट के रिवाइज्ड एस्टिमेट तैयार किए जाने के दौरान सिविल एविएशन विभाग विमान खरीद के प्रस्ताव को बजट में शामिल करा सकेगा. इस प्रस्ताव को पहले तत्कालीन एसीएस अजीत सिंह ने तैयार किया था, फिर यहाँ से इसे हाईपावर कमेटी को भेजा गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -