कुबेर को धन का देवता माना जाता है. कहते है की अगर ये प्रसन्न हो जाये तो गरीब भी अमीर हो जाता है और अगर ये नाराज हो जाए तो अमीर भी ग़रीब हो जाता है. कुबेर की पूजा बहुत नियम से की जाने वाली पूजा है, अगर बिना नियम के ये पूजा की जाये तो इसका फल प्राप्त नहीं होता इसलिए आइये जानते है कुबेर की पूजा के नियम -
सबसे पहले इस मन्त्र का जाप करे.
ॐ श्री कुबेराय नमः पादयोः पद्यम समर्पयामि
तिजोरी तथा बक्से के सामने खड़े होकर इस मन्त्र के द्वारा श्री कुबेर जी का आवाहन करे
श्री कुबेराय नमः शिरसि समर्पयामि
आवाहन करने के बाद पांच फूल तिजोरी के सामने श्री कुबेर के नाम से रखे.
इसके बाद चन्दन धूप अगरबत्ती से श्री कुबेर का पूजन करे तथा इन मंत्रो का जाप करे-
ॐ श्री कुबेराय नमः गंदकषात समर्पयामि.
ॐ श्री कुबेराय दीप दर्शयामि.
इस प्रकार पूजन करने से कुबेर प्रसन्न होंगे और आपके ऊपर धन वर्षा करेगे.