रेलवे ने किराया सिर्फ हाई क्लास यात्रियों का बढ़ाया :रेल मंत्री मनोज सिन्हा
रेलवे ने किराया सिर्फ हाई क्लास यात्रियों का बढ़ाया :रेल मंत्री मनोज सिन्हा
Share:

वाराणसी: शनिवार को रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेलवे ने किराया सिर्फ हाई क्लास के यात्रियों का बढ़ाया है. ऐसे लोग बढ़ा हुआ किराया वहन करने की क्षमता रखते हैं. इस बढ़ोतरी का असर ट्रेनों से सफर करने वाले महज एक फीसदी यात्रियों पर पड़ेगा.

जानकारी के अनुसार, रेल राज्यमंत्री शनिवार को कैंट स्टेशन के सामुदायिक भवन में आयोजित नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के मंडलीय सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर सामान्य यात्रियों को सुविधाएं बढ़ानी है तो हाई क्लास का किराया बढ़ाना होगा. जनसाधारण का किराया नहीं बढ़ाया जा रहा है. प्रतिदिन ट्रेनों से दो से ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं. इस बढ़ोतरी का असर 10 हजार के करीब यात्रियों पर पड़ेगा.

रेलवे लोगों को सुरक्षित और सहूलियत के साथ सफर कराने के लिए प्रति किलोमीटर 70 पैसा खर्च करती है. जबकि इसके बदले उसे सिर्फ 40 पैसा ही मिलता है. किराया बढ़ा है तो हाई क्लास के लोगों को बेहतर सुविधा के लिए रेलवे की मदद करनी चाहिए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -