रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सहायक कैप्सूल
रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सहायक कैप्सूल
Share:

आप जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है अब वह चाहे रेलवे , एसएससी  या अन्य कोई प्रतियोगी परीक्षा हो तो आप पाते है की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछे जाते है.और हम इन्ही प्रश्नों का सही जबाब देकर अच्छा स्कोर कर पाते है. तो आइए हम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें.

सबसे हल्की धातु कौन सी है? -- लिथियम

सबसे भारी धातु कौन सी है? -- ओसमियम

सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है? -- हीरा

जल का शुद्ध रूप कौन सा है ?- वर्षा का जल

सबसे कठोर धातु कौन सी है? -- प्लेटिनम

सबसे उत्तम कोयला है -- एन्थ्रासाइट

मार्श गैस कौन सी गैस कहलाती है? - मीथेन

नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम

विधुत धारा मापी जाती है - एममीटर से

पारा का प्रमुख अयस्क है - सिनेबार

काला सोना किसे कहा जाता है? --कोयला को

महावीर का मुल नाम था? -- वर्धमान

रावण के पिता थे ? -- विश्रवा

चीन की राजधानी कहाँ है ? -- बीजिँग

सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद कौनसा धर्म अपना लिया ? -- बौद्ध

डूरंड कप किस खेल से संबंधित है? -- फुटबॉल

तुती-ए-हिन्द' (हिन्द का तोता) किसे कहा जाता था? -- अमीर खुसरो

सबसे अधिक कोयला किस राज्य मेँ है ? -- झारखण्ड

काकोरी कहाँ स्थित है ? -- उतर प्रदेश

गुरुनानक का जन्म कंहा हुआ था ? -- तलवंडी

यदि आप सरकारी नौकरी की कर रहे है तैयारी तो - अवश्य पढ़ें

बिना कोचिंग के घर बैठे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी - कुछ इस तरह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -