छह अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी, जनसभा को करेंगे सम्बोधित
छह अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी, जनसभा को करेंगे सम्बोधित
Share:

देहरादून : शहर में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के साथ ही अब चुनाव में स्टार वार की तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छह अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे और तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को भी चुनावी प्रचार में उतार जा सकता है।

ममता VS सीबीआई मामला: अदालत में दाखिल हुई जाँच रिपोर्ट, मुश्किल में फंसे राजीव कुमार

इस दिन राहुल आएंगे देहरादून 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी छह अप्रैल को अल्मोड़ा, पौड़ी और हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की भी आठ या नौ अप्रैल को तराई में जनसभा कराई जा सकती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी की जनसभा कराने पर भी विचार चल रहा है। प्रियंका को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है, ऐसे में उनसे संपर्क कर कार्यक्रम मांगा जा रहा है। 

लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव का दावा, यूपी में बस एक सीट ही जीत पाएगी भाजपा

ऐसे तय होंगे प्रत्याशी 

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता खजान पांडे ने बताया कि राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है। हल्द्वानी या तराई में जनसभा कराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से प्रत्याशी हरीश रावत ही निर्णय करेंगे। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में राहुल गांधी की जनसभा होने की अधिक संभावना है। जबकि पूर्व पीएम की जनसभा पंतनगर, रुद्रपुर या बाजपुर में कराई जा सकती है। साथ ही प्रियंका गांधी की जनसभा कराने के लिए उनसे समय मांगा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव: भाजपा ने 28 वर्षीय 'युवा तुर्क' को बनाया उम्मीदवार, बेंगलुरू दक्षिण से लड़ेंगे चुनाव

रिलेशनशिप स्टेटस पर कुछ ऐसा बोले आदित्य रॉय कपूर, नहीं कर रहे फैंस यकीन

मद्रास हाई कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों से अनधिकृत बैनर-होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -