राहुल गांधी अमेरिका रवाना, पार्टी में असमंजस की स्थिति
राहुल गांधी अमेरिका रवाना, पार्टी में असमंजस की स्थिति
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए. राहुल ऐसे वक्त में अमेरिका दौरे पर हैं, जब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी जोर-शोर से प्रचार मे लगी हैं. राहुल की इस यात्रा को लेकर पार्टी की ओर से दो तरह के बयान जारी किए गए हैं जिसके चलते राजनीतिक अटकलबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार रात कहा कि ''राहुल अमेरिका के एसपेन में एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गए हैं. इस कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर से सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.'' हालांकि इस दौरान उन्होंने न तो कॉन्फ्रेंस की तारीख बताई और न ही यह बताया कि राहुल वहाँ कब तक रहेंगे. 

इससे पहले सुरजेवाला ने मंगलवार शाम कहा था कि ''राहुल निजी कारणों से अमेरिका जा रहे हैं. वह बिहार के चुनाव प्रचार और देश के दूसरे हिस्सों में पार्टी के अभियानों को पहले की तरह ही लीड करते रहेंगे.' हालांकि कुछ नेताओं का कहना है कि राहुल अपनी बीमार नानी से मिलने गए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -