संसद के शीतकालीन सत्र से भी 'नदारद' हैं राहुल गाँधी, स्पीकर बिरला बोले- अगर वे होते तो सवाल पूछते
संसद के शीतकालीन सत्र से भी 'नदारद' हैं राहुल गाँधी, स्पीकर बिरला बोले- अगर वे होते तो सवाल पूछते
Share:

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी की अनुपस्थिति  का मामला उठाया है. ओम बिरला ने कहा है कि यदि राहुल गांधी सदन में होते तो सवाल पूछते. मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में उनकी तरफ से सवाल पूछा जाना था, लेकिन वह मौजूद नहीं हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई है. मंगलवार को निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, "राहुल गांधी का सवाल प्रश्न काल के लिए सूचीबद्ध था, और मैं उन्हें सवाल पूछने का अवसर देना चाहता था, अगर वे यहां पर मौजूद होते." दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद के सुरेश राहुल गांधी की सीट से बोलने के लिए उठे थे, इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने ये टिप्पणी की. बाद में अध्यक्ष ने के सुरेश को अपनी सीट पर जाकर सवाल पूछने के लिए कहा.

आपको बता दें कि सोमवार को शीतकालीन सत्र की शुरुआत के बाद राहुल गांधी अब तक संसद में नज़र नहीं आए हैं. दरअसल जब सांसद के. सुरेश, राहुल गांधी की सीट पर आकर जीरो आवर में बोल रहे थे,  इस दौरान एलईडी स्क्रीन पर राहुल का नाम नज़र आया, तो स्पीकर ने उन्हें टोका. स्पीकर ने उन्हें कहा कि वह अपनी सीट पर जाएं क्योंकि राहुल गांधी सदन में उपस्थित नहीं हैं और उनका नाम दिख रहा है.

सुभाषचंद्र बोस की प्रपोत्री ने की गोडसे की आरती, कहा- हमारे दिल में बसते हैं....

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए EC ने कसी कमर, EVM से छेड़छाड़ रोकने के लिए बनाया ये प्लान

NRC को लेकर अमित शाह का ऐलान, कहा- किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरुरत नहीं, पूरे देश में लागू करेंगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -