चीन की आर्थिक गिरावट बना वैश्विक खतरा

मुम्बई : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि चीन की आर्थिक गिरावट वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है. इसका सार्क देशों पर बुरा असर पड़ेगा. करेंसी मार्केट में ज्यादा उतार- चढ़ाव रोकने के लिए रिजर्व बैंक दखल दे रहा है.

राजन ने बताया कि निगेटिव ग्लोबल फेक्टर से भारतीय अर्थ व्यवस्था को बचाने के लिए चार उपाय किये गये हैं जिसमें अच्छी पॉलिसी,बेहतर केपिटल फ्लो मैनेजमेंट,स्वाप अरेजमेंट और ठीक- ठाक विदेशी मुद्रा भंडार बनाना शामिल है.करेंसी मार्केट में ज्यादा उतार- चढ़ाव होने पर ही हम दखल देते हैं.

सार्क फाइनेंस गवर्नर्स सिम्पोजियम को संबोधित करते हुए यह बात गवर्नर राजन ने कही. उन्होंने कहा भारत का सार्क देशों के साथ स्वाप अरेंजमेंट है.यह डील सार्क देशों के लिए की गई है. कुछ देशों ने कुछ समय के लिए भारत से मदद ली है.सार्क फाइनेंस सार्क देशों के केन्द्रीय बैंकों, गवर्नर और वित्तीय सचिवों का नेट वर्क है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -