राधे माँ पुनः विवादों में छाई
राधे माँ पुनः विवादों में छाई
Share:

औरंगाबाद : राधे माँ का विवादास्पद मुद्दा अभी देशभर में छाया हुआ है. उनके साथ एक और नया विवाद जुड़ने के समाचार है. खबर के अनुसार विवादित राधे मां जेट एयरवेज की फ्लाइट से औरंगाबाद से मुंबई गई थीं. इस दौरान उन्हें त्रिशूल को साथ मे लेकर जाने की परमिशन दे दी गई थी. इस दौरान जेट एयरवेज की फ्लाइट में सवार यात्रियों ने इस बात का विरोध किया. वे राधे माँ के एक फीट लंबे त्रिशूल के ले जाने के खिलाफ थे. यह घटना रविवार की है तथा इसका खुलासा मंगलवार को हुआ है. इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए औरंगाबाद एयरपोर्ट के CISF अधिकारियों ने कहा की हमने राधे माँ के लिए अपने नियम नही तोड़े है. 

राधे माँ के त्रिशूल में धार नही थी वहीं, जेट एयरवेज ने दोहराया की सुरक्षा के लिए CISF ही जिम्मेदार है. एयरलाइन का इससे किसी भी प्रकार का कोई संबंध नही है. राधे माँ के प्रवक्ता सुजीत गुप्ता ने इस पर अपनी सफाई देते हुए दोहराया की त्रिशूल को लेकर हमने पहले ही सिक्योरिटी चेक क्लीयर कर दिया था. बाद में CISF अफसरों ने राधे माँ का त्रिशूल एक बैग में रखवा दिया था. यात्रियों का कहना था की वैसे तो फ्लाइट में नेलकटर तक ले जाने की परमिशन नही है तो फिर राधे माँ को त्रिशूल क्यों ले जाने दिया गया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -