सिंधु को पचास लाख, खिलाड़ियों का सम्मान
सिंधु को पचास लाख, खिलाड़ियों का सम्मान
Share:

भोपाल :  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने गुरूवार को बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को पचास लाख रूपये भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित कर शिखर खेल अलंकरण प्रदान किये। शिवराज ने कहा कि खिलाड़ी देश का गौरव है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पीवी सिंधु को राज्य सरकार की ओर से पचास लाख रूपये भेंट करने का ऐलान किया था। उन्होंने रियो ओलंपिक में भारत को रजत पदक दिलाकर गौरवान्वित किया था। शिवराज ने उन्हें पचास लाख रूपये भेंट किये और उम्मीद जताई कि वे देश के लिये और अच्छा खेलेंगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र आदि बांटे। शिवराज ने रियो में हिस्सा लेकर देश का नाम गौरवान्वित करने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को भी सम्मान देने की घोषणा की। कार्यक्रम में शिवराज ने खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं देने की भी बात कही है।

सीआरपीएफ की ब्रांड एम्बेसडर होंगी रियो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -