1 नवंबर 1966 को पंजाब की स्थापना हुई थी. यह उत्तर-पश्चिम भारत का एक राज्य है जिसका दूसरा भाग पाकिस्तान में है. पंजाब के अन्य भाग हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों में भी हैं. इसके पश्चिम में पाकिस्तानी पंजाब, उत्तर में जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्व में हिमाचल प्रदेश, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में हरियाणा, दक्षिण-पूर्व में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान राज्य हैं. पंजाब के प्रमुख नगरों में अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और बठिंडा हैं. इसी अवसर पर जानते हैं पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बारे में जिन्होंने अधिक से अधिक समय तक सीएम के पद पर रहकर कार्यभार संभाला.
* अमरिंदर सिंह :
कैप्टन अमरिंदर सिंह वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री हैं. वे पटियाला के राजपरिवार से ताल्लुक रखते हैं और अमृतसर से सांसद भी रह चुके हैं. अमरिंदर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस केक दिग्गज नेता हैं जो दो बार पंजाब मुख्यमंत्री के रूप में चुने जा चुके हैं. पहले 26 फरवरी 2002 में मुख्यमंत्री बने थे जो 5 साल और 1 मार्च 2007 तक इस पद पर रहे. इसके बाद उन्हें 16 मार्च 2017 को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया जो अभी भी इस पद पर हैं.
* प्रकाश सिंह बादल :
प्रकाश सिंह बादल शिरोमणि अकाली दल के नेता रह चुके हैं. प्रकाश सिंह 12 फरवरी 1997 में पहली बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे. उस समय उनका कार्यकाल 26 फरवरी 2002 यानी पांच साल बना रहा. प्रकाश सिंह बादल 1970–71, 1977–80, 1997–2002 में पंजाब के मुख्यमंत्री और 1972, 1980 और 2002 में नेता विपक्ष रह चुके हैं। मोरारजी देसाई के शासन काल में वह सांसद भी बने. इसके बाद वे 1 मार्च 2007 को फिर से चुनाव जीते और मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. उस दौरान वो 10 साल यानी 16 मार्च 2017 तक इस पद बने रहे.
* ज़ैल सिंह :
ज्ञानी ज़ैल सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता रहे जिन्होंने 17 मार्च 1972 से 30 अप्रैल 1977 तक मुख्यमंत्री पद का मोर्चा संभाला. ज़ैल सिंह 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक भारत के 7 वे राष्ट्रपति थे. इस कार्यकाल में उन्हें 'ब्लूस्टार आपरेशन' एवं इंदिरा गांधी की हत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों से गुजरना पड़ा.
* प्रताप सिंह कैरों :
प्रताप सिंह कैरों भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता रहे जो सुजनपूर के विधायक भी थे. 23 जनवरी 1956 को पंजाब के मुख्यमंत्री चुने गए थे. अपने कार्यकाल के 8 साल बाद 21 जून 1964 इस पद से हट गए.