और होगा 3 हजार टन दाल का आयात
और होगा 3 हजार टन दाल का आयात
Share:

नई दिल्ली : मानसून में कमजोरी के कारण इस साल दालों की कीमतों को लगातार बढ़ते हुए देखा जा रहा है और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दालों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए भारत 3000 टन दाल का आयात अंतर्राष्ट्रीय बाजार से करेगा. इस मामले में एक आधिकारिक बयान के द्वारा यह जानकारी दी गई है और साथ ही यह भी बता दे कि यह फैसला भी एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया है. आपको जानकारी में ही यह बात भी बता दे कि बैठक में कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा के अलावा उपभोक्ता मामलों, कृषि और वाणिज्य मंत्रालयों के सचिवों ने भी हिस्सा लिया है. बैठक में ना केवल दाल के उत्पादन बल्कि साथ ही दाल की खरीद, उपलब्धता और कीमत पर भी बातचीत को अंजाम दिया गया है.

इस मामले में ही खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी किया गया है जिसमे यह बात सामने आई है कि, "सरकार के द्वारा जल्द ही 2000 टन तुअर और 1000 टन उड़द दाल का आयात किया जाना है." इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि कोयला, लौह अयस्क और अन्य औद्योगिक उत्पादों के व्यापार को संचालित करने वाले मेटल एंड मिनेरल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन (एमएमटीसी) द्वारा इस बारे में जल्द ही निविदा भी आमंत्रित की जाना है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही 15000 टन दाल के आयात के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई थीं और इस दौरान यह बात भी सामने आई कि घरेलू बाजार दालों का आगमन भी शुरू हो गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -