पुडुचेरी में मिले 264 नए कोरोना केस, पिछले 24 घंटों में 1 शख्स की मौत
पुडुचेरी में मिले 264 नए कोरोना केस, पिछले 24 घंटों में 1 शख्स की मौत
Share:

पुडुचेरी: पुडुचेरी में 264 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही महामारी के कुल मामलों की तादाद 1.17 लाख पर पहुंच गयी है. ये नए मामले बुधवार को सुबह 10 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में 8,098 सैम्पल्स की टेस्टिंग के बाद ये नए मामले सामने आए. संक्रमण के नए मामलों में से पुडुचेरी में 207, करईकल में 40, यनम में दो और माहे में 15 केस दर्ज किए गए. बीते 24 घंटों में संक्रमण के से एक और मरीज के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1749 हो गयी है.

विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने जानकारी दी है कि अभी तक 13,08,198 सैम्पल्स की जांच की गई है. बुधवार को 254 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की तादाद 1,13,146 हो गयी है. मृत्यु दर और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.49 फीसद और 96.50 फीसद है. कोविड-19 के सक्रीय मामलों की संख्या 2,354 है. पुडुचेरी में अभी तक 37,283 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और 22,888 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी हैं.

पुडुचेरी में कल कोरोना के 196 नए केस दर्ज किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.16 लाख के पार पहुंच गए थे. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के डायरेक्टर एस मोहन कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में 146, कराईकल में 25, माहे में 17 और यनम में आठ केस दर्ज किए गए हैं. 

बंगाल में जंगलराज, हिंसा की जांच करने पहुंची मानवाधिकार की टीम पर ही हुआ हमला

DGCA ने लिया अहम फैसला, 31 जुलाई तक बढ़ाया अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

केयर रेटिंग ने कहा- पश्चिम बंगाल सरकार ने आरबीआई नीलामी विंडो के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये जुटाए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -