एसपी के तबादले के विरोध में कटनी बंद
एसपी के तबादले के विरोध में कटनी बंद
Share:

कटनी : यहां के एसपी गौरव तिवारी के तबादले का विरोध करने के लिये लोग सड़क पर उतर आये है। लोगों का कहना है कि एसपी का तबादला राजनीतिक साजिश के खिलाफ किया गया है। बुधवार को  कटनी बंद कर लोगों ने विरोध दर्ज कराया है। गौरतलब है कि राज्य शासन ने दो दिन पहले ही तिवारी को छिंदवाड़ा स्थानांतरित किया है, लेकिन कटनी के लोगों को यह पचा नहीं और वे विरोध करने के लिये सड़क पर उतर गये।

लोगों का कहना है कि एसपी पांच सौ करोड़ के हवाला कारोबार मामले की जांच कर हे है लेकिन सरकार ने उनका स्थानांतरण कर मामले की जांच को प्रभावित करने का कार्य किया है। एसपी तिवारी के स्थानांतरण का विरोध कर रहे लोगों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया था। कटनी के लोगों का कहना है कि एसपी तिवारी न केवल ईमादार है वहीं उनके आने के बाद से ही शहर में अपराध भी कम हो गये है। लोगों की मांग उन्हंे कटनी से नहीं हटाने की है।

पीएमओ ने मांगी जानकारी

इधर मामले की गूंज पीएमओ तक पहुंच गई है तथा इसके चलते राज्य सरकार से पूरे मामले की जानकारी मांगी गई है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर स्थानांतरण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

चोरों ने टुकड़ों में बदल दी एसपी की गाड़ी

गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी ने किया दिल्ली में प्रदर्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -