सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलीं सोनिया और प्रियंका गाँधी
सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलीं सोनिया और प्रियंका गाँधी
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी व पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को अमेठी पहुंचकर सड़क हादसे में मारे गए मृतकों के परिवार से मुलाकात की. इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चले गई थी. सोनिया व प्रियंका गांधी अमेठी के भरेठा गांव पहुंचीं और शोक संतप्त परिवार से मिलीं. इस गांव ने सड़क दुर्घटना में अपने पूर्व प्रधान को भी खो दिया है.

सोनिया व प्रियंका गांधी की यह यात्रा पूर्व निर्धारित नहीं थी. अमेठी-गौरीगंज हाईवे पर दुर्घटना सोमवार की रात हुई थी. एक ट्रक ने उस बोलेरो को टक्कर मार दी, जिसमें सवार परिवार गौरीगंज में एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा था. सोनिया व प्रियंका ने इससे पहले, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लोगों तक पहुंचकर सत्ता ओर काबिज भाजपा को बेनकाब करने को कहा. उन्होंने कहा कि नागरिकता अधिनियम के मुद्दे पर भाजपा खुद लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है.

सोनिया व प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं. दूसरे दिन सोनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थानीय मुद्दे उठाने और नाइंसाफी के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पार्टी पदाधिकारियों को विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग में कही जा रहीं बातें हर कीमत पर लागू की जानी चाहिए. उन्होंने पार्टी के लोगों से प्रदेश में किसानों और युवाओं की समस्याओं पर फोकस करने को कहा.

नेपाल में नेशनल असेंबली के लिए मतदान, इतने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे

पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी गिरावट, जानिए आज के भाव

पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष बढ़ी नौकरियां, EPFO ने जारी किए आंकड़े

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -