बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा लंदन में लंबा वक़्त गुजारने के पश्चात् अमेरिका लौट आई हैं और न्यूयॉर्क में छाई हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा हर दिन अपने रेस्टोरेंट सोना के खाने का मजा ले रही हैं. वीकेंड पर उन्हें एक बार फिर न्यूयॉर्क में सोना रेस्टोरेंट से निकलते हुए देखा गया. इस अवसर पर प्रियंका चोपड़ा ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दी.
Stunning ???? @priyankachopra leaving her restaurant #SonaNewYork tonight. pic.twitter.com/YjnojL3GTO
— PRIYANKA DAILY (@PriyankaDailyFC) June 27, 2021
प्रियंका चोपड़ा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में प्रियंका को सफेद कलर की सुन्दर थाई हाई स्लिट, बैकलेस ड्रेस में देखा जा सकता है. वह सोना रेस्टोरेंट से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं. इसके पश्चात् प्रशंसकों को देखकर हेलो करती हैं और फिर गाड़ी में बैठ जाती हैं. एक अन्य वीडियो में प्रियंका चोपड़ा एक बर्थडे केक के साथ बैठी हैं. यह केक उनकी मां मधु चोपड़ा के बर्थडे का है. प्रियंका अपने फ्रेंड्स के साथ एक बड़ी-सी टेबल पर बैठी हैं. उनकी मां वीडियो में दिखाई नहीं दे रहीं. किसी के पूछने पर प्रियंका कहती हैं कि मधु चोपड़ा लिपस्टिक लगाने गई हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क आने के पश्चात् पहली बार सोना रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ शुक्रवार को लिया था. उन्होंने सोना के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से प्रशंसकों को ध्यानवाद कहा था और अपना खाने का पहला एक्सपीरियंस भी साझा किया था.
क्वीन लतीफा ने बीईटी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किया स्वीकार