WELCOME 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी नए साल की बधाई, कहा- 'एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है'
WELCOME 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी नए साल की बधाई, कहा- 'एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है'
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते कल ही सभी देशवासियों को नए साल, 2021 की बधाई दे दी। उन्होंने अपने द्वारा जारी किये गए संदेश में कहा, 'नए साल के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले देश के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। हर नया साल एक नई शुरुआत करने का अवसर हमें देता है कि व्यक्तिगत और सामूहिक तौर पर हम एक नई शुरुआत करें। मैं आशा करता हूं कि नया साल आपके लिए बेहतर चीजें लेकर आए।'

आगे उन्होंने कहा, 'आज साल 2020 का आखिरी दिन है। इस साल कोरोना महामारी की वजह से कई तरह की चुनौतियों का सामना भी लोगों को करना पड़ा है।देश और दुनिया जहां एक तरफ नए साल का स्वागत करने की तैयारी में है वहीं कोरोना वायरस महामारी से भी मुक्ति की उम्मीद नए साल में कर रही है।' वैसे हम आपको बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को भी भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक संदेश दिया था। उस संदेश में उन्होंने कहा था कि, 'ये साल खत्म होने को है, हमें उम्मीद है कि ये महामारी भी जल्द ही खत्म हो जाएगी। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कोरोनो वायरस ने सामाजिक संबंधों, आर्थिक गतिविधियों, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और जीवन के अन्य कई पहलुओं के मामले में दुनिया को बदल दिया है।'

अब आज यानी शुक्रवार को उन्होंने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट के माध्यम से देश के लोगों को नए साल की बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है।' इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है- 'आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें।' इस तरह उन्होंने सभी के आत्मबल को बढ़ाया है और शुभकामनाएं दी हैं।

1 जनवरी 2021 का पंचांग: यहाँ देखिये शुभ मुहूर्त और राहुकाल

कैसा रहने वाला है आपके लिए साल 2021 का पहला दिन, जानिए यहाँ राशिफल

सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में TMC युवा नेता की संपत्तियों की ली तलाशी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -