युवा उत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में, करना होगा कोरोना गाइड लाइन का पालन
युवा उत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में, करना होगा कोरोना गाइड लाइन का पालन
Share:

जबलपुर/ब्यूरो। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 19 अक्टूबर से यह उत्सव शुरू होगा जो 19 नवंबर तक जारी रहेगा। पिछले दिनों महाविद्यालयों के साथ विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई गई। तय हुआ कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए युवा उत्सव का आयेाजन किया जाए। 

वहीं छह नवंबर को वाद विवाद एवं भाषणा स्पर्धा जीएस कालेज, नाटक श्री राम वाणिज्य महाविद्यालय माढ़ोताल, सात नवंबर को एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह नृत्य लोक नृत्य शासकीय महाकोशल कालेज तथा मानकुंवर बाई महिला कालेज में रूपांकन, स्पाट पेंटिंग, क्ले माडलिंग, कोलाज, रंगोली, कार्टून एवं पोस्टर स्पर्धा होगी। 

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी डा.आर के गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालयीन स्तर स्पर्धा के लिए अलग-अलग संस्थानों का चयन किया गया है। पांच नवंबर से प्रारंभ होने वाली महाविद्यालयीन स्पर्धा में एकल गायन, पाश्चात्य, सुगम समूह गायन, पाश्चात्य शास्त्रीय एकल वादन-परपुसन, नान परपुसन स्पर्धा शासकीय होसाइंस कालेज में होगी। प्रश्न मंत्र शासकीय साइंस कालेज तथा माइम, स्किट एवं मिमिक्री ज्ञानगंगा एक्सीलेंस कालेज तिलवारा में होगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.विवेक मिश्र ने बताया कि वर्ष 2022-23 में युवा उत्सव के लिए विभिन्न तारीख तय हुई है। इसमें अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तर 19, 20 और 21 अक्टूबर, अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तर 05, 06 और 07 नवंबर तथा अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर पर 17, 18 और 19 नवंबर 2022 को आयोजन होगा।

बिना कुछ पहनें ही पूनम पांडे ने शेयर कर डाला वीडियो, देखकर लोगों को आई रणवीर सिंह की याद

कूरियर से की जा रही थी नशीले पदार्थ की तस्करी, इस तरह हुआ भंडाफोड़

रेलवे कर्मचारियों को बोनस, तेल कंपनियों को ग्रांट.., मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -